15 बोटा साखू पिकप सहित वन विभाग की टीम ने किया बरामद - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

15 बोटा साखू पिकप सहित वन विभाग की टीम ने किया बरामद



अरविंद कुमार सिंह
 पनियरा महराजगंज

 बांकी रेंज के वन कर्मियों ने बीती रात वन क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में टिकरिया बीट के भेलमपुर के पास एक पिकप पर लदा 15 बोटा साखू की लकड़ी बरामद किया है। बरामद लकड़ी को टिकरियां वन चौकी पर लाया गया है।
 वनक्षेत्राधिकारी महेश चंद्र ने बताया कि रात के 12:00 बजे मुखबीर के जरिए सूचना मिली थी कि अवैध लकड़ियों को पिकअप से लादा जा रहा है सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मौके पर छापेमारी की गई तभी लकड़ी चोर वन कर्मियों को देख गाड़ी छोड़ कर फरार हो गए। वही मौके से बरामद पिकअप पर आगे और पीछे कोई गाड़ी का नंबर नहीं लिखा हुआ है मामले की जांच कराई जा रही है और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी टीम में वन क्षेत्राधिकारी महेश चंद, वन दरोगा अमित तिवारी, वनरक्षक रामखदेरू, फॉरेस्ट गार्ड जितेंद्र ,अमरेश बाबू सहित तमाम वन कर्मी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.