जनपद में मिले दो और कोरोना संक्रमित, 15 हुई कोविड-19 संक्रमितों की संख्या
मऊ जिला प्रभारी राजीव शर्मा की रिपोर्ट
मऊ: जिले में रविवार के दिन दो और कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से जिला प्रशासन सकते में आ गया। संक्रमित मिले मरीजों में से एक मर्यादपुर से मिली कोरोना पॉजिटिव किशोरी के पिता हैं। वहीं दूसरा पलिया का एक लड़का हैं। उक्त दोनों व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने से उनके आठ परिजनों सहित आसपास के अन्य 6 लोगों को सिकटिया स्थित आंबेडकर विद्यालय में क़वारंटाइन कर दिया गया। साथ ही दोनों ग्रामों को हॉटस्पॉट घोषित कर चारो तरफ से सील कर दिया गया हैं। जिले में दो और कोरोना संक्रमित मिलने से अब जनपद में कोविड-19 पॉजिटिव की संख्या 15 हो गई हैं। जिनमें से एक किशोर संक्रमण से बाहर आ चुका हैं।
Post a Comment