मांगी मुल्क के सलामती और कोरोना से निजात की दुआ बच्चे रोजेदार मो0 फहद सिददीकी ने - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

मांगी मुल्क के सलामती और कोरोना से निजात की दुआ बच्चे रोजेदार मो0 फहद सिददीकी ने


🔔 अपने रब को राजी करने की कर रहे कोशिश

अड्डा बाजार/नौतनवा

रमजान के पवित्र महीना चल रहा है  जिसमे 13  रोजे ख़त्म हो गए हैं जिसमे पहला अशरा  (रहमत का )ख़त्म हो गया दूसरा अशरा  (बरकत का ) चल रहा है  जबकि तीसरा मगफिरत का  आने वाला है  इस दौरान तमाम मुसलमान  रोजे रखकर और नमाज की पाबन्दी कर के अल्लाह की इबादत कर रहे है और अपने रब को राजी करने की कोशिश कर रहे हैं l
बताते चले की वर्तमान समय बहुत ही सम्बेदन शील समय है और देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है ऐसे मे नन्हे रोजेदार रोजा रख कर अल्लाह की बारगाह मे अपने गुनाहो की माफ़ी मांग रहे है और मुल्क की सलामती और कोरोना जैसी महामारी से निजात की दुआ कर रहे है
    मोहम्मद फहद सिद्दीकी उम्र 12 वर्ष जो की तीन साल पूर्व से रोजा रहा रहे है आज पूरा भारत कोरोना मे लिप्त है अल्लाह से बस यही दुआ है की ईद आते आते कोरोना समाप्त हो जाये यही हमारी ईदी होगई
मोहम्मद हम्माद ने बताया की रोजा रखने से दिल को बहुत सुकून मिलता है घर पर अम्मी अब्बू सभी लोगो रोजा रहते है यह देख कर मै भी रोजा रहने लगा
रमजान के ताल्लुक के वरिष्ठ अध्यापक मसूद आलम खान का कहना है की मई का महीना है जिसमे 15 घंटे से अधिक का रोजा रखना पड़ रहा है ऐसे मे बच्चों के जज्बे को सलाम है रमजान रहमतो और बरकतो का महीना है मुसलमान इसमें जमकर खैरात करता है और नेकियां  बटोरता है l

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.