दायित्वों का ईमानदारी के साथ निर्वहन करें- जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
===========================
जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंध समिति की बैठक कैंप कार्यालय में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी कोरोना वैश्विक महामारी के दृष्टिगत दी गई जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी के साथ करना सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही घातक सिद्ध हो सकती है ।उन्होंने ग्राम व मोहल्ला निगरानी समितियों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इन की जरा सी लापरवाही से कोरोना संक्रमण के फैलने से इंकार नहीं किया जा सकता है ।उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अलावा जिला पंचायत राज अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक आदि अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपने अधीनस्थों को फील्ड में भेजकर निगरानी समितियों को जागरूक करें, ताकि बाहर से आने वाला हर व्यक्ति 21 दिन पृथक कक्ष में होम क्वॉरेंटाइन रहे और यदि 21 दिन वह ओम क्वॉरेंटाइन का अनुपालन कर लिया तो गांव जनपद सभी सुरक्षित रहेंगे। गेहूं क्रय, आरोग्य सेतु एप के डाउनलोड की स्थिति, प्रवासियों के फीडिंग की स्थिति, राशन वितरण, मनरेगा के अंतर्गत उपलब्ध कराए जा रहे हैं कार्यों आदि के प्रगति की भी समीक्षा की।
बैठक में पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ,अपर जिलाधिकारी कुंज बिहारी अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एके श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Post a Comment