मुसहर टोलों पर ग्राम पंचायत द्वारा बांटी गई राहत सामग्री - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

मुसहर टोलों पर ग्राम पंचायत द्वारा बांटी गई राहत सामग्री


तहसील प्रभारी फरेंदा/नसीम खान की रिपोर्ट
===============================
विकास खंड बृजमनगंज के ग्राम सभा दुबौलिया के मुसहर टोला मंगरेपुर,और ग्राम सभा फुलमनहां के चिरैय्या कोट में गुरुवार को ग्राम पंचायत द्वारा बीडीओ की देख-रेख में खाने पीने के लिए राहत सामग्री का वितरण किया गया। खण्ड विकास अधिकारी डॉ रणजीत सिंह ने बताया कि विकास खण्ड बृजमनगंज के दो मुसहर टोले मंगरेपुर,और चिरैय्या कोट में मुसहर परिवारों में राहत सामग्री का वितरण किया गया है। श्री सिंह ने कहा कि मुसहर टोले के लोग रोज कमाते है फिर खाना नसीब होता है। लाक डाउन होने की वजह से इनका काम धंधा बंद हो गया है लोग अपने घरों पर रहकर लॉक डाउन का पालन कर रहे हैं । ऐसे में इनके खाने-पीने की समस्या न हो इसके इस लिए इन परिवार वालों को दाल, नमक,मसाला,तेल व साबुन के पैकेट का वितरण किया गया है। इस दौरान सचिव सर्वजीत गुप्ता,ग्राम प्रधान अमित पासवान,फुलमनहां ग्राम प्रधान अब्दुल गनी दुबौलिया के साथ आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.