नवीन मंडी स्थल नौतनवा से रोज की शिकायतों को देखते हुए प्रशासन ने दिखाई सख्ती
Editor zoon--उमाकान्त मद्धेशिया
नौतनवां महराजगंज।
नवीन मंडी स्थल नौतनवा में रोज ग्राहकों एवं व्यापारियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए जब नवीन मंडी स्थल खुद कोई उचित कार्रवाई नहीं कर पाई तो आज स्वयं मजिस्ट्रेट नवीन मंडी स्थल पर पहुंचकर कमान अपने हाथ में ली। जो लोग बिना किसी कार्य के मंडी के अंदर दिखे और जो ग्राहक अंदर मिले,उन्हें सख्ती से बाहर किया गया, एवं ग्राहकों का भरोसा दिया गया कि उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी सब्जियां उनके घर तक ठेलों के माध्यम से पहुंचती रहेंगी। इस कार्रवाई के दौरान मजिस्ट्रेट, चौकी दीवान, सीनियर इंस्पेक्टर एवं कुछ अन्य साथी सहयोगी सिपाही भी मौजूद रहे।
Post a Comment