हैदराबाद से रविवार को सुबह पंहुचे बारह श्रमिक गांव,आश्रय स्थल पर पंद्रह दिन करेंगे निवास -एसओ पुंरदरपुर
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
=========================
दूसरे राज्यों से अपने घर लौटने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसके साथ कोरोना संक्रमण का खतरा भी। इसी कारण जिला प्रशासन ने ऐसे लोगों को कोरंटाइन में रखने का फैसला किया है।
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसंतपुर में हैदराबाद से पैदल व भिन्न भिन्न साधनों से आए 12 लोगों को प्राथमिक विद्यालय बसंतपुर में रहेंगे।ग्राम प्रधान अख्तर अली के कहने के मुताबिक 26 अप्रैल दिन रविवार कुल बारह लोगों को कोरंटाइन कर दिया गया। निरंजन 18 वर्ष पुत्र झगरु, अच्छेलाल जयसवाल 19 वर्ष पुत्र हरिराम, सुरेमन जयसवाल 21वर्ष पुत्र हरिराम, रामनाथ पासवान 20 वर्ष पुत्र तेजबहादुर, स्वामीनाथ 18 वर्ष पुत्र तेजबहादुर, राहुल 20 वर्ष पुत्र दुर्गा प्रसाद, चंद्रशेखर 23 वर्ष पुत्र दुर्गा प्रसाद, हमीद 17 वर्ष पुत्र स्व रहमान, राजेश 22 वर्ष पुत्र मुरलीधर, विजय कुमार 22 वर्ष पुत्र मदन, मुहम्मद तौफीक 20 वर्ष पुत्र मुहम्मद अयूब, व दुर्गेश 18 वर्ष पुत्र भोजई, को प्राथमिक विद्यालय बसंतपुर में कोरंटाइन कराया गया। मौके पर पुरंदरपुर पुलिस एसआई रोहित कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल साजिद इमाम, कांटेबल रामप्रवेज, हैदराबाद से आए लोगों का जाना हाल।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष पुरंदरपुर शाह मुहम्मद का कहना है कि बाहर से आए लोगों को पन्द्रह दिनों के लिए प्राथमिक विद्यालय में कोरंटाइन किया गया।
Post a Comment