जमीनी विवाद को लेकर मार पीट, आधा दर्जन लोग घायल - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

जमीनी विवाद को लेकर मार पीट, आधा दर्जन लोग घायल



तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
======================
लाक डाउन में जहाँ प्रशासन द्वारा  धारा 144 लागू है वहीं जमीनी विवाद को लेकर बीते शनिवार शाम को थाना बृजमनगंज के अंतर्गत घिवपिड में जमकर मार पीट हुआ जिसमें लगभग आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं बल्कि प्राथमिक उपचार के बाद दो को जिला अस्पताल महराजगंज के लिए रेफर किया गया ।बताते चलें कि धानी गाँव निवासी शिक्षक नेता केशव मणि त्रिपाठी व घिवपिड निवासी रामू के परिवार वालों से जमीनी विवाद को लेकर जमकर मार पीट हुआ जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं ।प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य धानी में हुआ लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने दीपांशु मणि त्रिपाठी व अमन को जिला अस्पताल महराजगंज के लिए रेफर कर दिया ।केशव मणि त्रिपाठी ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि घिवपिड में हमारे खेत से रामू मिट्टी निकाल रहा था मना करने पर गाली गलीज उतारू हो गया और लाठी डण्डा व धारदार हथियार से मारने लगा जिसमें काफी चोटें आईं ।केशव मणि त्रिपाठी ने बताया कि किसी तरह जान बचाकर वहाँ से भागा जबकि दूसरा पक्ष भी थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उक्त लोग मारे पीटे।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे  मय फोर्स चौकी इंचार्ज कमलेश प्रताप सिंहने स्थित को सम्हालते हुए दोनों पक्ष को इलाज के लिए धानी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भेज कर कार्यवाई में जुटे जबकि दोनों पक्षों का तहरीर थाने पर पहुंच गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी विनोद कुमार रायने कहा कि दोनों पक्षों की तहरीर मिली है
तहरी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाई की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.