दक्षिणी बाइपास पर फरेंदा पुलिस ने हरियाणा से आ रहे टवेरा वह जाईलो समेत दो गाड़ियों में बैठे मजदूरों को पुलिस ने लिया कब्जे में
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
==========================
दक्षिणी बाईपास फरेंदा में पुलिस बैरिकेटिग के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी लगभग 11:00 बजे एक टवेरा गाड़ी में व दूसरी जाइलो गोरखपुर की तरफ से आती दिखी पुलिस ने सघन चेकिंग किया जिसमें चालक ने बताया कि हरियाणा से मजदूरों को महराजगंज उनके गंतव्य को लाए हैं दूसरी तरफ पुलिस की नजर जब उक्त गाड़ी पर पहुंचा तो गाड़ी की सघन चेकिंग कर पिकट पुलिसकर्मी ने घटना की सूचना चौकी इंचार्ज फरेंदा जय नारायण यादव को दी सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी फरेंदा जय नारायण यादव मौके पर पहुंचे तब तक स्वास्थ्य विभाग की टीम उनकी चेक अप कर रही थी चेक अप के उपरांत पुलिस ने उन्हें राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज आनंद नगर में उक्त लोगों को कोरंटाइन कराया और अवैध रूप से आ रहे तीन गाड़ियों के विरुद्ध स्थानीय कोतवाली फरेंदा में आवश्यक कार्रवाई पुलिस कर रही है ।
इस संबंध में कोतवाल फरेंदा अखिलेश कुमार सिंह का कहना है दो गाड़ियों की सूचना मिली थी दोनों को पुलिस ने सघन चेकिंग किया तो हरियाणा से मजदूरों को लाया जा रहा था। जिसमें चालक के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज आनंद नगर में ड्राइवर समेत मजदूरों को कोरंटाइन करा दिया गया है।
चौकी प्रभारी जयनारायण यादव ने बताया कि बाहर से आने वाले लोगों के ऊपर पुलिस पैनी नजर रखते हुए फरेंदा क्षेत्र के चप्पे चप्पे पर पैनी नजर रखी जा रही है।
Post a Comment