पीएम पर अभद्र पोस्ट करने का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
पुरंदरपुर, लक्ष्मीपुर, मोहनापुर /महराजगंज
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
=========================
थाना कोल्हुई क्षेत्र के विश्रामपुर निवासी एक युवक को प्रधानमंत्री और बहदुरी कस्बे के लोगों पर अभद्र टिप्पणी करना महंगा पड़ गया।
सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने पर कोल्हुई पुलिस ने मामले का स्वत: संज्ञान लेकर आरोपी युवक को उसके घर से उठा लिया। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार विश्रामपुर निवासी फैजान ने वाट्सअप पर प्रधानमंत्री और बहदुरी कस्बे के लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट लिखा था। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। एसओ रामसहाय चौहान ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
Post a Comment