रुद्रपुर शिवनाथ में मास्क और साबुन वितरण किया गया
सुनील कुमार
मोहनापुर/लक्ष्मीपुर-महराजगंज।
विकासखंड लक्ष्मीपुर के ग्राम सभा रुद्रपुर शिवनाथ
के ग्राम प्रधान चंद्रिका प्रसाद ने करोना से बचने के लिए मास्क और साबुन वितरण किए ग्राम प्रधान चंद्रिका यादव ने कहा की करोना वायरस की महामारी को रोकने के लिए एक अकेला व्यक्ति कुछ नहीं कर सकता इसमें सब को सहयोग करने की जरूरत है तो सभी लोग से निवेदन है कि मास्क लगाएं और साबुन से हाथ धोएं और 1 मीटर की दूरी बनाए रखें लॉक डाउन का पालन करें और अपने घरों में सुरक्षित रहे बाहर ना निकले और इससे सफाई कर्मी राजकरण यादव विनोद चौधरी शेषमन चौधरी श्याम चंद्र गुप्ता राममिलन रोहित जितेंद्र महेंद्र हैदर बनारसी नुरुलहुदा इस्माइल भूपेंदर और प्रधान प्रतिनिधि समसुद्दीन अंसारी ने कहा कि आज कोरोना वायरस का असर पूरे विश्व में दिखने लगा है भयभीत और डर जैसा माहौल छाया हुआ है छीकने और खासने वाले को सक की नजर से देख रहा है इसलिए आप सब लोगों से अपील है कि घर में रहे स्वस्थ रहे
Post a Comment