नौतनवा: नेपाली शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने किया चालान
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
नौतनवा/महराजगंज।
एसएसबी व नौतनवा पुलिस की संयुक्त टीम ने 270 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह 66 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर-II की ‘बी’ समवाय सीमा चौकी दोमुहानाधाट के इलाके में नेपाली शराब की तस्करी की जानकारी मिलते ही। सूचना के महत्व को देखते हुए सीमा चौकी दोमुहानाधाट के प्रभारी उप-निरीक्षक घनश्याम सिंह वर्मा एवं नौतनवां थाने के प्रभारी उप-निरीक्षक समयधारी पाण्डेय की संयुक्त टीम द्वारा कोटई माता के मंदिर के पास घात लगाकर बैठे थे। तभी नेपाल की ओर से एक बाइक सवार बाइक पर बोरी में कुछ लाद कर आता दिखाई दिया। तभी नाका दल ने घेराबंदी कर उसको पकड़ लिया। बोरी को चैक करने पर उसमे रखा 270 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने उक्त व्यक्ति को नौतनवा थाने उठा लाई। जहां पूछताछ के दौरान पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम शिवशंकर यादव पुत्र नागेंद्र यादव उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 12 नौतनवा बताया। बरामद नेपाली शराब और मोटरसाइकिल का मूल्य ₹ 1,32,200/- रुपये (एक लाख बत्तीस हजार दो सौ रुपये) आंकि गई है। इस संबंध में नौतनवा थानाध्यक्ष परमा शंकर यादव कहना है। कि आबकारी अधिनियम के तहत अग्रिम कार्यवाही हेतु चालान कर दिया गया।
नौतनवा/महराजगंज।
एसएसबी व नौतनवा पुलिस की संयुक्त टीम ने 270 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह 66 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर-II की ‘बी’ समवाय सीमा चौकी दोमुहानाधाट के इलाके में नेपाली शराब की तस्करी की जानकारी मिलते ही। सूचना के महत्व को देखते हुए सीमा चौकी दोमुहानाधाट के प्रभारी उप-निरीक्षक घनश्याम सिंह वर्मा एवं नौतनवां थाने के प्रभारी उप-निरीक्षक समयधारी पाण्डेय की संयुक्त टीम द्वारा कोटई माता के मंदिर के पास घात लगाकर बैठे थे। तभी नेपाल की ओर से एक बाइक सवार बाइक पर बोरी में कुछ लाद कर आता दिखाई दिया। तभी नाका दल ने घेराबंदी कर उसको पकड़ लिया। बोरी को चैक करने पर उसमे रखा 270 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने उक्त व्यक्ति को नौतनवा थाने उठा लाई। जहां पूछताछ के दौरान पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम शिवशंकर यादव पुत्र नागेंद्र यादव उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 12 नौतनवा बताया। बरामद नेपाली शराब और मोटरसाइकिल का मूल्य ₹ 1,32,200/- रुपये (एक लाख बत्तीस हजार दो सौ रुपये) आंकि गई है। इस संबंध में नौतनवा थानाध्यक्ष परमा शंकर यादव कहना है। कि आबकारी अधिनियम के तहत अग्रिम कार्यवाही हेतु चालान कर दिया गया।
Post a Comment