🤳 शुरू हुआ नवजीवन मिशन स्कूल आनन्दनगर में आनलाईन क्लासेज
👉 स्कूल के प्रधानाचार्य ने 9 विन्दुओं पर किया अभिभावकों से अपील
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
====================
फरेंदा सोनौली रोड पर स्थित नवजीवन मिशन स्कूल के प्रधानाचार्य मि.शाजी लुइस ने स्कूल के अभिभावकों से निम्न अपील करते हुए कहा कि
प्यारे बच्चों अभिभावकों शिक्षकों व कर्मचारी बंधुओं ! आज कोरोना वायरस महामारी संपूर्ण विश्व को अपने आगोश में लेते जा रही है। इस महामारी से बचने के लिए हमें निम्न कुछ बातों का पालन करना चाहिए
1. सभी बच्चे घर में रहें सुरक्षित रहें और स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखें
2. छात्र-छात्राएं अपनी पाठ्य पुस्तकों का अध्ययन नियमित रूप से करते रहें ।
3. बाहर ना निकले। बहुत आवश्यक होने पर मुंह पर मास्क लगाकर ही बाहर निकले ।
4. सभी छात्र छात्राएं अपने विषय अध्यापक के whatsapp नंबर से जुड़कर नियमित अध्ययन करें
5. किसी भी मित्र से मिलने के लिए बाहर नहीं निकले उनसे फोन पर ही बात करें।
6. सरकार के सभी आदेशों का पालन करें।
7. लाक डाउन का कड़ाई से पालन करें। सुरक्षित रहें और परिवार को भी सुरक्षित रखें ।
8.विद्यालय द्वारा पूर्व में बताये गये लिंक से नियमित कक्षावार/विषयवार आनलाइन अध्ययन करें, एवं विषयों को कंठस्थ करते रहें।
9.आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करें
घर में रहें ,सुरक्षित रहें, सतर्क रहें
नियमित अध्ययन करते रहें, कविता पाठ, कहानी लेखन,
चित्रकला आदि में अपनी रुचि बनाए रखें। उक्त जानकारी प्रधानाचार्य मि.शादी लुइस ने दी
Post a Comment