मांगा 25 लाख की रंगदारी, पुलिस की सक्रियता से पहुंच गए हवालात
कोल्हुई पुलिस के गिरफ्त में तीनों रंगदार...Image by...pratham24news |
पुरंदरपुर, लक्ष्मीपुर, मोहनापुर/महराजगंज
तहसील बयुरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
=======================
कोल्हुई थाना क्षेत्र के गुलरिहां कला निवासी लेखपाल से फोन पर व पत्र लिख रंगदारी मांगना तीन युवको को भारी पड़ गया है। पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 9 अप्रैल और 10 अप्रैल को गुलरिहां कला निवासी लेखपाल रसीद के मोबाइल पर फोन कर 25 लाख की रंगदारी मांगी थी। रसीद की शिकायत पर कोल्हुई थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हुआ था केस दर्ज कर पुलिस मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगा कर जांच आगे बढ़ाई तो मामला परत दर परत खुलता चला गया और तीनो आरोपिओ को हवालात का दरवाजा देखना पड़ा।वही अमित कुमार सिंह ने बताया की मामले में सभी को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है।तीनो ने अपने जुर्म स्वीकार किया है।जिन्हे जेल भेजा जा रहा है।
Post a Comment