थाना बृजमनगंज क्षेत्र के दुबौलिया प्रधान के पुत्र ने रास्ता किया बंद,पुलिस ने लिया हिरासत में - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

थाना बृजमनगंज क्षेत्र के दुबौलिया प्रधान के पुत्र ने रास्ता किया बंद,पुलिस ने लिया हिरासत में


तहसील प्रभारी, फरेंदा/नसीम खान की रिपोर्ट
===============================
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के दुबौलिया में हरिजन टोला के लोग राशन लेने के लिए बुधवार की सुबह कोटे की दुकान पर जा रहे थे दर्जी टोला पर जब पहुंचे तो देखा कि रास्ता बैरिकेड कर दिया गया है ग्रामीणों ने प्रधान से रास्ता खुलवाने के लिए कहा तो प्रधान ने कहा दूसरे रास्ते से आप लोग जाइए भड़के ग्रामीणों ने बृजमनगंज पुलिस को सूचना दिया सूचना पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार राय पुलिस फोर्स के साथ दुबौलिया पहुंचे तो देखा रास्ता ब्लॉक है मौके पर प्रधान को बुलवाकर रास्ता को बहाल करवाया और पूछा कि रास्ता किस ने ब्लॉक किया है तो प्रधान ने कहा मुझे नहीं मालूम वहीं दूसरे ग्रामीणों ने कहा कि प्रधान पुत्र ने अपने कुछ लड़कों के साथ आकर रास्ता बैरिकेड कर दिया है प्रधान पुत्र को बुलवाया गया तो उसने कहा बाहर से लोग गांव में ना घुसे इसलिए रास्ता बैरिकेड किया गया था एसएचओ ने कहा कि केवल एक टोले को ब्लॉक करना उचित नहीं है बिना प्रशासन के अनुमति से रास्ता ब्लॉक करना गलत है दुबौलिया प्रधान अब्दुल गनी को  थाना प्रभारी ने  कड़ी हिदायत दिया और प्रधान पुत्र सोनू को हिरासत में ले लिया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.