क्षेत्राधिकारी फरेन्दा अशोक कुमार मिश्र के नेतृत्व में कच्ची के खिलाफ छापेमारी
तहसील प्रभारी फरेंदा, नसीम खान की रिपोर्ट
==========================
अबैध रुप से बना रहे कच्ची शराब ब्यवसाई जोर शोर से शराब बेच रहे थे। आज पुलिस ने कार्यवाही किया बतादे कि फरेन्दा क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्र के नेतृत्व में थानाध्यक्ष बृजमनगंज विनोद कुमार राय व इंस्पेक्टर फरेन्दा दल बल के साथ परगापुर,लोधपुर, सोमनजोत,मुडरियापुर में छापेमारी किये जिसमे हमेशा की तरह कोई शराब ब्यवसाई तो नही मिला लेकिन 25 कुंतल लहन नष्ट किये व 10 लीटर कच्ची शराब बरामद किये लेकिन मौके से बना रहे अबैध शराब व्यवसाई फरार हो गये। थानाध्यक्ष बृजमनगंज ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि भविष्य में और भी कच्ची शराब के खिलाफ छापेमारी की जाएगी। किसी को भी बक्सा नही जाएगा।
Post a Comment