कोरोना जैसे खतरनाक बीमारी से लड़ने में सहयोग करें लॉक डाउन का पालन करें हमेशा मास्क का प्रयोग करे-ट्रस्ट सेक्रेटरी शमसुल हुदा खान
तहसील ब्यूरो फरेंदा, से नसीम खान की रिपोर्ट
======================
हाफिज शुजात फैज़-ए-आम चैरिटेबल ट्रस्ट फरेंदा महराजगंज
लॉकडाउन का आज 30वां दिन और योगी सरकार संवेदनशील है
इसी क्रम में लगातार हाफिज शुजात फैज़-ए-आम चैरिटबल ट्रस्ट ने गाँव -गाँव पहुंच कर कर रहा राशन वितरण आज पुनःग्राम बरजी व फरेंदा के निरालानगर ,सनीचरी बाजार वार्ड न0 3 व वार्ड न0 11 में तकरीबन 320 परिवार को खाद्य सामाग्री जिसमेँ 4कि0 चावल 4कि0 आटा 2कि दाल 1कि0 नमक 1कि पायज़ 1पाव सोयाबीन 1/2 कि0 तेल व शब्जी का वितरण किया गया।
साथ मे क्र
कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से बचने के लिए सेनिटाइजर मास्क व हैंड बिल भी वितरित किया गया।
ट्रस्ट के चीफ शमसुज्जोहा खान ने कहा कि कोई भी नागरिक भूखा ना सोये और हमारे ट्रस्ट के कार्यकर्ता के सूत्रों से पता चला कि खाने की दिक़्क़त हो रही है तो
हमने फौरन ज़रूरतमंदो तक खाद्य सामग्री पहुंचाया और आगे भी साथ ऐसे ही खड़े रहेंगे।
इस दौरान चीफ ट्रस्ट शमसुज्जोहा खान एसडीएम राजेश कुमार जायसवाल व एसडीएम स्टोनो ,सेक्रेटरी शमसुल हुदा खान ,कोषाध्यक्ष अबु तलहा खान,,बदरुद्दीन खान,फिरोज़, शमा खान, अबु हंजला खान, ओबैदुर्रह्मान खान, ग्राम प्रधान समाजसेवी शमा खान , राहुल सिंह,व प्रशासन के लोग भी उपस्थित रहे।
Post a Comment