फ्रांसीसी परिवार का हाल जानने पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेन्दा -अशोक कुमार मिश्र
🔔 फल व राशन तथा रोजमर्रा से जुड़ी वस्तुओं को मुहैया कराया
पुरंदरपुर से वसीम खान की रिपोर्ट
=================================
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोल्हुआ उर्फ सिहोंरवा के एक मंदिर में एक फ्रांसीसी परिवार रह रहा है। जो टूरिस्ट बीजा पर बीते एक मार्च 2020 को पाकिस्तान से बाघा बार्डर होते हुए भारत में आया था। लेकिन पूरे देश में लाक डाऊन होने व नेपाल सीमा सील होने के कारण वह नहीं जा सका। ऐसे में फ्रांसीसी परिवार ने क्षेत्र के एक मंदिर में ही अपना आशियाना बना लिया है।
जहां बृहस्पतिवार को उच्चाधिकारियों के आदेश पर पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेन्दा अशोक कुमार मिश्र मौके पर पहुंच कर पर्यटक परिवार का हाल जाना। इस दौरान उन्होंने उक्त परिवार को रोजमर्रा से जुड़ी वस्तुओं तथा राशन व फल आदि मुहैया कराया। उन्होंने फ्रांसीसी परिवार के लोगों से सोशल डिसटेंस बनाए रखने के लिए कहा। इस दौरान चौकी प्रभारी लक्ष्मीपुर गंगाराम यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेश चौरसिया, प्रधान प्रतिनिधि योगेंद्र साहनी, जितेन्द्र आदि मौजूद रहे।
Post a Comment