मधवापुर में ग्रामीणों ने कोटेदार पर राशन कम देने का लगाया आरोप
महराजगंज-उत्तर प्रदेश।
सरकार गरीब मजदूरों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होने के लिए सरकार रोजी-रोटी का इंतजाम कर रही है वही फरेंदा तहसील क्षेत्र में पूर्ति विभाग एवं क्षेत्रीय कोटेदार अपनी कमीशन खोरी एवं कमाऊ की नीति के मामले में किसी प्रकार का समझौता करने को तैयार नहीं है और गरीबों को यूनिट के हिसाब से नहीं दे रहे है खाद्यान्न। एक तरफ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की मंशा पर पानी फेर रहे हैं और कोरोना आपदा में गरीबों को मुफ्त मिलने वाले राशन एवं फ्री कार्डधारकों को पांच यूनिट प्राप्त होना चाहिए। फरेंदा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत मधवापुर में कोटेदार के द्वारा शासन की मंशा पर पानी फेरते हुए लाभार्थियों को कम राशन वितरण कर रहे हैं पात्र लाभार्थी से जब हमारे संवाददाता ने वार्तालाप किया तो उन्होंने बताया कि मुझे पांच यूनिट के जगह चार यूनिट राशन देते है और प्रत्येक लाभार्थियों को इसी क्रम में कोटेदार द्वारा दिया जा रहा है। इस संबंध में जांच करने आए नायब तहसीलदार डॉ रवि यादव ने बताया कि कई दिनों से शिकायत आ रही थी इसी सम्बन्ध में आज हम यहां जांच करने ही आए हैं 20 से 25 लोगों का सामूहिक बयान ले लिया गया है अभी हम जा रहे स्टाक रजिस्टर चेक करने चेक करके जो भी रिपोर्ट होगा जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी फरेंदा को रिपोर्ट करेंगे अगर उसमें गलत पाया जाएगा तो कोटेदार के उपर कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment