छन्ना प्रसाद बौद्घ के द्वितीय परिनिर्वाण दिवस पर घर में ही आयोजित श्रद्धांजलि सभा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

छन्ना प्रसाद बौद्घ के द्वितीय परिनिर्वाण दिवस पर घर में ही आयोजित श्रद्धांजलि सभा


तहसील प्रभारी फरेंदा, से नसीम खान की रिपोर्ट
==================================
बौद्ध परिवार निर्माण अभियान के जनक एव विख्यात धम्म प्रचारक स्व0 छन्ना प्रसाद बौद्घ जी के द्वितीय परिनिर्वाण दिवस पर सोमवार को घर में ही श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिसमें आर टी आई जागरुकता अभियान के अध्यक्ष भीमसेन गौतम ने पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की  शुरुआत की। उनके सामाजिक व धार्मिक कार्यो पर प्रकाश डाला ।छन्ना प्रसाद बौद्घ सामाजिक परिवर्तन ट्रस्ट के अध्यक्ष आनन्द गौतम सहित परिवार के सभी सदस्यों ने उनके योगदान की सराहना की।
इस दौरान संघप्रित गौतम शानू मौर्य साम्राट गौतम दयानंद राव यूवराज गौतम समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.