लॉक डाउन में शराब तस्करो की चांदी, उठा रहे बंदी का लाभ, दोगुने दामो पर शराब की बिक्री - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

लॉक डाउन में शराब तस्करो की चांदी, उठा रहे बंदी का लाभ, दोगुने दामो पर शराब की बिक्री


✒️ आबकारी विभाग ने रेहरा नाके से पकड़ा 82 शीशी नेपाली शराब

प्रथम 24 न्यूज़ मीडिया नेटवर्क।
परसमालिक/नौतनवा- महराजगंज
 इस समय लाक डाउन मे थाना परसामलिक के लगभग सभी सरहदी गांव मे नेपाली ब्रांड की शराब बिक्री की खबर मिल रही है, यहां तस्करो व शराब बिक्रेता नेपाली शराब को महंगे दामो पर जो लाकंडाउन के पूर्व मे 30 रुपये का मिलता था वह 60 से 70 रुपये मे मिल रहा है शराब कारोबारियों की हुई चांदी

आबकारी विभाग महराजगंज को मुखबिर के द्वारा लगातार सूचना मिल रहा था की इन दिनों लाकडाउन के दौरान बडे पैमाने पर रेहरा नाके से नेपाली शराब तस्करी की खबर आ रही थी।

बताते चले की थाना परसामलिक क्षेत्र का रेहरा नाका ऐसा नाका है की जहां के रास्ते सभी भारतीय समान बडी ही आसानी से तस्कर नेपाल भेज देते है वही नेपाल से इसी नाके के रास्ते नेपाल से आने वाली क ई वस्तु जैसे कंनाडियन मटर पाकिस्तानी छुहाडा मरिच नेपाली शराब इत्यादि की तस्करी बडी ही तेजी से और बडे पैमाने पर होता है वही इस कार्य मे स्थानिय पुलिस का भी मिलिभगत होने के कारण इस कार्य पर स्थानीय पुलिस का कोई भी रोक टोक नही होता है जिसकी वजह से रेहरा नाके से काम करने वाले सभी तस्कर  बिना किसी डर भय के तस्करी के काम मे दिन रात लगे रहते है। तभी तो इस लाक डाउन मे भी रेहरा नाके से हो रही है अवैध नेपाली शराब का कारोबार जहां एक तरफ पूरे भारत मे लाक डाउन किया गया है वही रेहरा नाके से नेपाली शराब आने की सूचना पर बीते सोमवार को पहुचे दोपहर लगभग 1 बजे आबकारी निरीक्षक संन्दीप नाथ त्रिपाठी अपने सहयोगियों के साथ रेहरा गांव मे जहा चार घंटे मश्कत करने के बाद दो अलग-अलग जगहों से 82 शीशी नेपाली शराब बरामद किया और अज्ञात के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही किया है।
इस सन्दर्भ मे आबकारी निरीक्षक संन्दीप नाथ त्रिपाठी ने बताया की रेहरा नाके से भारी मात्रा मे तस्करी कर लाया गया नेपाली शराब रखा गया था जिसकी सूचना लगातार मुखबिर के द्वारा मिल रहा था जिस पर विश्वास कर यह छापेमारी किया गया है शराब और था मेन रोड से हम लोग जैसे ही रेहरा गांव की तरफ मुडे तभी तस्करो को भनक लग गया सभी शराब को बताये स्थान से तस्करो ने हटा दिया खैर कोई बात नही निरन्तर इस तरह की छापेमारी किया जायेगा जो भी मिलेगा उस पर कानूनी कार्यवाही किया जायेगा

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.