होम डिलीवरी के नाम पर ग्राहकों से खुलेआम लूट, जिम्मेदार मौन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

होम डिलीवरी के नाम पर ग्राहकों से खुलेआम लूट, जिम्मेदार मौन


नौतनवा महराजगंज।
जब पूरा देश इस करोना जैसे विकट परिस्थिति से गुजर रहा है और लोगों को अपनी जरूरत के सामानों को इकट्ठा करने में परेशानियां हो रही हैं, हर व्यक्ति का व्यवसाय और रोजगार ठप पड़ा हुआ है। उस परिस्थिति में नौतनवा गैस सर्विस के होम डिलीवरी करने वाली गाड़ियां होम डिलीवरी के नाम पर सिलेंडर के रेट से अधिक दाम पर सिलेंडर ग्राहकों को दे रहे है।

उज्जवला योजना के कार्ड धारकों को सिलेंडर का मूल्य 811 रुपए निर्धारित किए गए हैं। और उस पर नौतनवा गैस सर्विस होम डिलीवरी के नाम पर 830 रुपए ले रही है परंतु इस पर भी उन्हें संतुष्टि नहीं है और होम डिलीवरी करने वाली गाड़ियां ग्राहकों को ₹840 में सिलेंडर दे रही हैं।

नियमानुसार होम डिलीवरी करने वाली गाड़ियों को सिलेंडर घर-घर पहुंचाने का कार्य करना है परंतु ना तो वह घर तक सिलेंडर पहुंचा रही हैं और उस पर भी अगर ग्राहक सिलेंडर लेकर के उनके पास खुद जा रहे हैं तो डिलीवरी चार्ज का बहाना करते हुए उन से धन उगाही किया जा रहा है। अगर ग्राहकों को सिलेंडर लेकर के गाड़ियों के पीछे दौड़ना ही है तो किस बात का होम डिलीवरी सुविधा और अगर डिलीवरी की सुविधा मिल ही नहीं रही है तो मूल्य से अधिक रेट क्यों लिया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.