नगर पंचायत सोनौली सुभाष नगर के 40 गरीब परिवारों में खाद्य सामग्री वितरण किया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नगर पंचायत सोनौली सुभाष नगर के 40 गरीब परिवारों में खाद्य सामग्री वितरण किया


प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।
सोनौली नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष पद प्रत्याशी हबीब खान ने लॉक डाउन मे निरंतर गरीबों की मदद की है इसी क्रम में नगर पंचायत के लोकप्रिय सभासद करम हुसैन के नेतृत्व में वार्ड नंबर 9 सुभाष नगर के 40 गरीब परिवार में चावल दाल सब्जी तेल सोयाबीन अचार आलू प्याज व खाने पीने की सामग्री वितरण किया एवं लोगों से अपील भी किए के लॉक डाउन का पालन करें। खाद्य सामग्री वितरण के मौके पर करम हुसैन ने जनता को बताया कि उनके हर समस्या का समाधान किया जाएगा और जरूरत की सारी सामग्री उनके घर तक पहुंचाया जाएगा सभासद ने यह भी लोगो से अपील किया कि लोग घर में ही रहे बाहर बिना जरूरत के ना निकले और अपने सेहत को ध्यान में रखते हुए लोगों से एक 1 मीटर की दूरी बनाए रखें और अगर बाहर निकलते हैं तो घर जाने के बाद हाथ मुंह अच्छी तरीके से साबुन से धोएं और इस कोरोना वायरस के महामारी से बचने के लिए लॉक डाउन का पालन करें।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.