हॉट स्पॉट ग्राम में स्वास्थय विभाग की टीम के साथ पुरंदरपुर पुलिस ने दवा वितरित कराई
पुरंदरपुर, लक्ष्मीपुर, मोहनापुर/महराजगंज
तहसील प्रभारी फरेंदा, नसीम खान की रिपोर्ट
=============================
हाट स्पाट गाँवों में स्वास्थय विभाग की टीम के साथ पुरंदरपुर थाना प्रभारी शाह मुहम्मद ने दवा का वितरण कराया साथ ही प्रधानमंत्री के द्वारा किए गए अनुरोध को याद दिलाया कि हर स्थित में घर में ही रहें और घर में भी दूरी बनाकर रहें ।स्वास्थय विभाग टीम के द्वारा ग्रामीणों से अपील किया गया कि बार बार साबुन से हाथ धुलें स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें, मास्क का प्रयोग सफाई के साथ करें, थाना प्रभारी शाह मुहम्मद ने कहा कि किसी भी अपरिचित व्यक्ति को आश्रय न दें और प्रशासन को तुरंत सूचना दें और यथा संभव प्रशासन एवं सरकार का सहयोग कर वैश्विक महामारी कोविड 19 कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहें और अपने गाँव घर को सुरक्षित रखें ।इस अवसर पर स्वास्थय टीम के साथ पुरंदरपुर थाना प्रभारी शाह मुहम्मद, चौकी इंचार्ज गंगाराम यादव व हमराही मौजूद रहे ।
Post a Comment