कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने के इल्जाम में बजरंग दल के जिलाध्यक्ष सहित तीन गिरफ्तार
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
महराजगंज उत्तर प्रदेश।
महराजगंज में कोरोना को लेकर शासन-प्रशासन के लाख समझाने के बाद भी कुछ लोग अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे लोगों को पुलिस ने सबक भी सिखाना शुरू कर दिया है। कोरोना को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने और सदर कोतवाली के बागापार के बहेरवा टोला में जबरन बैरेकेडिंग करने पर पुलिस ने बजरंग दल के जिलाध्यक्ष बलराम गुप्त व उनके सहयोगी पप्पू यादव को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया।
कोतवाल सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि बहेरवा टोला में आए दिन जाकर कोरोना को लेकर बजरंग दल के जिलाध्यक्ष आपत्तिजनक कमेंट कर रहे थे। गांव में बैरियर भी लगा रहे थे। मामला जानकारी में आने के बाद केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। मंगलवार को जेल भेज दिया गया।
मुनादी लगाकर भीड़ जुटाने पर हुई गिरफ्तारी
सदर कोतवाली क्षेत्र के जद्दूपिपरा गांव में पुलिस ने अली मुहम्मद नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। कोतवाल के मुताबिक अली मुहम्मद गांव में सियासत चमकाने के लिए गांव में राशन वितरण के लिए मुनादी लगवा दिया। ग्रामीणों में यह अफवाह फैला दी कि बाद में राशन खत्म हो जाएगा। जबकि गांव के प्रधान व कोटेदार ने राशन वितरण में लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए गांव के चार-चार वार्ड के लोगों को एक-एक दिन राशन देने का रोस्टर बनाया था। अली मुहम्मद के मुनादी से लॉकडाउन का उल्लंघन हो गया। राशन लेने के लिए ग्रामीण उमड़ पड़े। मामला जानकारी में आने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपित अली मुहम्मद को गिरफ्तार कर लिया।
Post a Comment