कंबाइन से निकली चिंगारी से खड़े गेहूं की फसल जलकर राख - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कंबाइन से निकली चिंगारी से खड़े गेहूं की फसल जलकर राख


 ✔️ कड़ी मेहनत के बाद लोगों ने  हजारों एकड़ गेहूं की फसल को जलने से बचाया
मोहनापुर,पुरंदरपुर, लक्ष्मीपुर/महराजगंज
तहसील प्रभारी फरेंदा/नसीम खान की रिपोर्ट
===============================
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा  बरगदवा विशुनपुर के निवासी संजय सिंह पुत्र शंभुशरण सिंह के गेहूं के खेत मे मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे कंबाइन से निकली चिंगारी से 50 डिसमिल के लगभग खेत में खड़ी गेहूं की फसल को जला कर राखहो गया।

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के गाँव बरगदवा विशुनपुर में आज सुबह करीब साढ़े दस बजे कंबाइन से निकली चिंगारी के कारण  50 डिसमिल के करीब खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गया। दो गांव के सैकड़ों ग्रामीण आग पर काबू पाने के लिए जुट गए। सूचना पर पुरंदरपुर  पुलिस मौके पर पहुंची। बताते चलें कि स्थानीय निवासी कंबाइन मालिक भरत भी मौके पर मौजूद रहे। जब भरत से पूछा गया कि कंबाइन मशीन से चिंगारी कैसे निकली तो भरत का कहना है कि पट्टे के पास एक पुल्ली टूटने से चिंगारी निकली इसी से खेत मे आग लगी पर समय रहते और ग्रामीणों की सूझबूझ और कडी मेहनत से आग पर काबू पा लिया गया । पुरंदरपुर पुलिस ने  फायर ब्रिगेड को  सूचना दी। लेकिन ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड के पहुँचने से पहले आग बुझा चुके थे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.