बृजमनगंज थाने में थर्ड डिग्री का वीडियो वायरल कप्तान ने किया एक को सस्पेंड दो को किया लाइन हाजिर - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बृजमनगंज थाने में थर्ड डिग्री का वीडियो वायरल कप्तान ने किया एक को सस्पेंड दो को किया लाइन हाजिर


रामप्रसाद चौरसिया की रिपोर्ट।
बृजमनगंज थाना में किस तरह मानवाधिकारों की धज्जियां उड़ाते हुए लोगों की भयानक पिटाई की जा रही है। इसकी एक ज्वलंत बानगी वायरल वीडियो से सामने आय़ी है। आय़े दिन पुलिसिया कस्टडी में फरियादियों की मौत की खबर आती है। जिस पर उच्च अफसर दिशा-निर्देश भी देते हैं। लेकिन महराजगंज पुलिस को इन सबसे कोई मतलब नहीं।
बृजमनगंज थाने की पुलिस ने बेरहम होकर निर्ममता से पट्टे से की दो गरीबों की पिटाई की है। सोशल मीडिया पर थर्ड डिग्री का वीडियो वायरल होने के बाद सिपाही परमहंस गौड़ को निलंबित कर दिया गया है। और थाने पर तैनात एसआई लालचंद भारती व कांस्टेबल राजकुमार को लाइन हाजिर कर दिया। लेकिन अभी भी थानेदार पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी है, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

बताते चले कि थाना क्षेत्र में एक वीडियो वायरल हो रहा है यह वीडियो एक अप्रैल का है। बृजमनगंज थाना क्षेत्र में दो पक्षों में हुई मारपीट के बाद थाने पर सिपाही परमहंस गौड़ ने बेरहमी से एक पक्ष के 2 लोगों को पीटा था। वीडियो अगर सोशल मीडिया पर वायरल न होता तो इस वीभत्स घटना को भी पचा जाती बृजमनगंज पुलिस आखिर अब तक थानेदार पर नहीं हुई यह एक बड़ा सवाल है। जबकि परमहंस गौड थानाध्यक्ष का खासम खास सिपाही बताया जाता है। क्या अकेले सिपाही है दोषी?

हैरान करने वाली बात ये है कि घटना को सत्रह दिन बीत गये लेकिन जिले की एलआईयू से लेकर के जिले के पुलिस महकमे के आला-अधिकारी घटना को दबाये रहे, जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तब जाकर एसपी रोहित सिंह सजवान ने अपना एक वीडियो जारी किया और जानकारी दी कि मामले में सिपाही को निलंबित किया गया है औऱ आगे की जांच सीओ से करायी जा रही है। जो भी दोषी होगा उसे दंडित किया जायेगा।
सूत्रों से पता चला कि यह वीडियो थाने में ही बैठकर बनाया गया और थाने पर तैनात एक एसआई द्वारा यह वीडियो एक व्यक्ति को देकर वायरल करा दिया गया।
वीडियो बनाने और वायरल कराने वाले को लाइन हाजिर कर दिया गया। वीडियो वायरल होते ही पूरी तरह मामला चर्चा में आ गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.