प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का राशन कटौती व घटतौली कर वितरण कर कोटेदार हो रहा माला माल -कार्डधारको में आक्रोश
🔔 झामट के कार्डधारक घटतौली व कटौती के राशन को स्कूल में रखकर कार्यवाई की मांग करते हुए ग्रामीण।
🔔 नोडल अधिकारी के सामने घटतौली को पुरा करते हुए काट दिया एक युनिट का खाद्यान्न
पुरंदरपुर से वसीम खान की रिपोर्ट
===============
विकास खण्ड फरेंदा ब्लाक के गांव झामट में उचित दर के विक्रेता द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में राशन का घटतौली व कटौती करने का मामला प्रकाश में आया है । आक्रोशित कार्डधारकों के सूचना पर उपजिलाधिकारी फरेंदा ने सप्लाई इंस्पेक्टर फरेंदा को मौके पर भेज कर घटतौली व कटौती का राशन कोटेदार से पुन:वापस दिलाने के लिए निर्देश दिया था ।मौके पर पंहुचे सप्लाई इंस्पेक्टर ने जांच करने के बाद नोडल अधिकारी को कटौती व घटतौली किए राशन को कार्डधारकों दिलाने का निर्देश दिया है। लेकिन कोटेदार ने घटतौली का राशन पुरा करते हुए एक युनिट का राशन मालामाल होने के लिए नोडल अधिकारी सामने ही कटौती कर लिया है । जिससे कार्ड धारकों में आक्रोश ब्याप्त है
आक्रोशित कार्डधारक
फरेंदा क्षेत्र के ग्राम पंचायत झामट का कोटा लगभग 10वर्ष से कैथवलिया सर्वजीत में के कोटेदार बिद्या देसी में संबद्व है ।जनपद में कोरोना के दृष्टिगत केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का राशन 5 किलो कटौती कर प्रति यूनिट पर वितरण कर रहे थे । कार्डधारक राशन को उठाकर घर जा रहे थे तो वजन को लेकर संदेह हुआ दूसरे कांटें पर तौल किया तो पता चला कि प्रत्येक कार्ड धारकों को 2 किलो कम तौल कर राशन मिल रहा है ।जिससे कार्ड धारक सुशीला पत्नी चैतू ,पूजा पत्नी प्रमोद, शांति पत्नी राम प्रीत, रहीसुन पत्नी हफीजुल ,नूरजहाँ पत्नी नेवास अली,कमलावती पत्नी विक्रम, सुनीता पत्नी लालमोहन,उर्मिला पत्नी कंहैइया आदि आक्रोशित उप जिलाधिकारी फरेंदा राजेश कुमार जायसवाल को सूचना देकर कार्यवाई करने के साथ सप्लाई इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार पाण्डेय को भी सूचना दिया ।मौके पर पहुंचे प्रदीप कुमार पाण्डेय ने कटौती समेत घटतौली का सोमवार को दिन में लगभग 200 कार्ड धारक पुनः कटौती व घटतौली का राशन लेने के लिए मिले हुए राशन को लेकर स्कूल परिसर में पहुँच कर रखते हुए राशन की मांग करने लगे।
सप्लाई इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार पाण्डेय मौके पर पहुंच कर नोडल अधिकारी प्रमोद कुमार सोनी को फोन कर बुलाया और निर्देश दिया कि एक यूनिट का राशन व घटतौली का राशन कार्ड धारकों को कोटेदार से पुनः दिलाते हुए जांच रिपोर्ट दें।लेकिन कोटेदार नोडल अधिकारी के सामने घटतौली का 2 किलो राशन कार्ड धारकों को देते हुए 1 यूनिट का राशन काट लिया ,नोडल अधिकारी देखते रह गए ।घटतौली व 1 यूनिट के कटौती को लेकर कार्ड धारकों में आक्रोश व तनाव व्याप्त है ।
Post a Comment