एलआईसी के विकास अधिकारियों ने सीएम फंड में जमा किए ढाई लाख
गोरखपुर प्रभारी, गिरिजा शंकर पाण्डेय की रिपोर्ट
==============================
भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारियों के संगठन नेशनल फेडरेशन ऑफ इंश्योरेंस फील्ड वर्कर्स ऑफ इण्डिया (एनएफआईएफडब्ल्यूआई) गोरखपुर मण्डल द्वारा सोमवार को मुख्यमंत्री कोविड केयर फंड में 2.50 लाख रुपये का दान किया गया। जिलाधिकारी के. विजयेन्द्र पांडियन को संगठन द्वारा चैक सौंपा गया। क्षेत्रीय महासचिव संजय शाही ने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी के समय मदद देते हुए संगठन हर्ष की अनुभूति कर रहा है। हम सर्वदा ऐसे जनसेवा कार्य में अपनी भूमिका निभाने का प्रयास करते हैं। सभी विकास अधिकारियों ने मिलकर यह ढाई लाख रुपये जमा किए। इस अवसर पर मंडलीय संरक्षक केके सिंह, मंडलीय अध्यक्ष गिरीश चन्द्र, मंडलीय उपाध्यक्ष रमेंद्र द्विवेदी, मंडलीय सचिव केके श्रीवास्तव और सचिव राजेश कुमार गुप्ता मौजूद थे।
Post a Comment