कोरोना जैसे खतरनाक बीमारी से लड़ने में सहयोग करें लॉकडाउन का पालन करें और घर मे रहें सुरक्षित -- ट्रस्ट चीफ शमसुज्जोहा खान - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कोरोना जैसे खतरनाक बीमारी से लड़ने में सहयोग करें लॉकडाउन का पालन करें और घर मे रहें सुरक्षित -- ट्रस्ट चीफ शमसुज्जोहा खान


📡 हाफिज शुजात फैज़-ए-आम चैरिटेबल ट्रस्ट फरेंदा महराजगंज इलाहाबास के टोला लखनपुर में 70 जरूरतमंद लोगों में खाद्य सामग्री का किया वितरण

तहसील प्रभारी फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
=============================
आज पुनः हाफिज शुजात फैज़-ए-आम चैरिटबल ट्रस्ट ने ग्राम इलाहाबास के टोला लखनपुर इमलिहा व  लखनपुर में तकरीबन 70 परिवार को खाद्य सामाग्री जिसमे 4 कि0 चावल 4 कि0 आटा 2 कि0 दाल 1कि0 नमक 1कि0 पायज़ 1पाव सोयाबीन 1/2 तेल वा शब्जी राशन का वितरण किया गया।
साथ मे क्रोना जैसी खतरनाक बीमारी से बचने के लिए सेनिटाइजर मास्क व हैंड बिल भी वितरित किया।
ट्रस्ट के चीफ शमसुज्जोहा खान ने कहा कोई भी नागरिक भूखा ना सोये और हमारे ट्रस्ट के कार्यकर्ता के सूत्रों से पता चला कि खाने की दिक़्क़त हो रही है।
हमने फौरन ज़रूरतमंदो तक खाद्य सामग्री पहुचाया।और आगे भी साथ ऐसे ही खड़े रहेंगे।
इस दौरान चीफ ट्रस्ट शमसुज्जोहा  खान सेक्रेटरी शमसुल हुदा खान ,कोषाध्यक्ष अबु तलहा खान,,बदरुद्दीन खान,फिरोज़, शमा खान, अबु हंजला खान, ओबैदुर्रह्मान खान, राजू मौर्य,, ,वा प्रशासन के लोग भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.