विकास खण्ड बृजमनगंज में आइसोलेट किए गये विद्यालयों का बृजमनगंज के मुख्य आरक्षियों द्वारा किया गया निरीक्षण - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

विकास खण्ड बृजमनगंज में आइसोलेट किए गये विद्यालयों का बृजमनगंज के मुख्य आरक्षियों द्वारा किया गया निरीक्षण

तहसील प्रभारीफरेंदा/नसीम खान की रिपोर्ट स खण्ड बृजमनगंज के  ग्राम सभा मटिहनवा के गोलसागर में स्थित प्राथमिक विद्यालय पर बृजमनगंज हल्का मुख्य आरक्षियों द्वारा निरीक्षण किया।वहाँ मौजूद आइसोलेट किये गये 13 लोगों का हाल चाल पूछा साथ ही साथ सख्त निर्देश देते हुये कहा कि कोई भी व्यक्ति विद्यालय को छोड़कर कर कहीं नही बाहर जायेगा। अगर गया तो उसके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जायेगी ।साथ मे प्रधान प्रतिनिधि बबलू सिंह भी मौजूद रहे।इसी क्रम में हाताबेला हरैय्या में पंचायत भवन, सौरहा, हरैय्या मौलाही में आइसोलेट किये गये लोगों का भी हाल चाल जाना।मिली जानकारी के अनुसार 
विकास खण्ड बृजमनगंज ग्राम सभा मटिहनवा के गोलसागर में स्थित प्राथमिक विद्यालय पर बृजमनगंज हल्का मुख्य आरक्षियों द्वारा निरीक्षण किया।वहाँ मौजूद आइसोलेट किये गये 13 लोगों का हाल चाल पूछा साथ ही साथ सख्त निर्देश देते हुये कहा कि कोई भी व्यक्ति विद्यालय को छोड़कर कर कहीं नही बाहर जायेगा। अगर गया तो उसके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जायेगी ।साथ मे प्रधान प्रतिनिधि बबलू सिंह भी मौजूद रहे।इसी क्रम में हाताबेला हरैय्या में पंचायत भवन, सौरहा, हरैय्या मौलाही में आइसोलेट किये गये लोगों का भी हाल चाल जाना।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.