थाना प्रभारी पुरंदरपुर बैंक पहुँच कर महिलाओं को जनसामान्य से सामाजिक दूरी बनाने की दी जानकारी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

थाना प्रभारी पुरंदरपुर बैंक पहुँच कर महिलाओं को जनसामान्य से सामाजिक दूरी बनाने की दी जानकारी


तहसील प्रभारी फरेंदा, नसीम खान की रिपोर्ट
============================
महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के समरधीरा चौराहा पर स्थित नगर सहकारी बैंक व पूर्वांचल ग्रामीण बैंक पर पहुँच कर महिलाओं को जनसामान्य से सामाजिक दूरी बनाकर रहने का जानकारी देते हुए कहा कि कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव का मात्र यही उपाय है। जीवन को सही सलामत रखने के लिए लांक डाउन इसी लिए लगाया गया है ।
पुरंदरपुर इंस्पेक्टर  शाह मोहम्मद सोमवार को दिन में समरधीरा चौराहा के बैंक पर पहुंच कर महिलाओं को कोरोना से बचाव के लिए जानकारी देते हुए बताया कि देश में लांक डाउन चल रहा है। इसमें अनावश्यक रूप से किसी को घर बाहर निकलने का निर्देश नहीं है ।अगर किसी के द्वारा बेवजह बाहर निकल कर घूमा जाएगा तो कार्रवाई भी होगा। कोरोना वायरस से बचाव के लिए हमेशा जनसामान्य से सामाजिक दूरी बनाकर ही रहना है । तभी वैश्विक महामारी से बचा जा सकता है । इस लिए प्रत्येक स्थान पर सामाजिक दूरी बनाकर कर ही अपने कार्य को करें । नहीं तो समस्या बन सकता है। जिसके लिए बैंक पर भी भीड़ एकत्र करने के बजाए सामाजिक दूरी बनाकर ही रूपए पैसे का लेन-देन करें तभी अपने आप सुरक्षित रख सकते हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.