मिंटू राजभर अध्यक्ष पूर्वांचल महा पंचायत वाराणसी ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जनता से की अपील
आर ए खान की रिपोर्ट वाराणसी
===========================
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पूर्वांचल सेना अध्यक्ष मिंटू राजभर वाराणसी ने जनता से अपील किया है कि लागू किए गए लॉक डाउन के दौरान सामाजिक दूरी का अनुपालन करें l अपने घर पर ही रहें, क्योंकि कोरोना वायरस से बचने का यही एकमात्र उपाय है l ठण्डा बस्तु न खायें पियें, चाय,गर्म पानी का ही प्रयोग करें ,गर्म भोजन ही करें । साथ द्वारा ही उन्होंने यह भी कहा कि अनावश्यक रूप से सड़कों पर न घूमें,अनावश्यक घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी अमल में लाई रही है l श्री राजभर ने हमारे संवाददाता वाराणसी रियाज खान को दिए रिपोर्ट में कहा कि डेली कमा कर खाने वालों का बहुत बुरा हाल है भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं, प्रशासन व जन प्रतिनिधि तवज्जो नहीं दे रहे हैं। मिंटू राजभर ने शासन प्रशासन व जन प्रतिनिधि से विनम्र निवेदन किया गया है कि गरीब,झोपड़ी में रहने वाले व अन्य जरूरत मंदों तक पहुँच कर उनके खाने पीने की व्यवस्था करें ।बहुत से परिवार रोज कमाने खाने वाले हैं उनकी अत्यंत दयनीय स्थिति है ।
Post a Comment