जिलाधिकारी महराजगंज ने किया पुष्टाहार वितरण का सुभारंभ - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

जिलाधिकारी महराजगंज ने किया पुष्टाहार वितरण का सुभारंभ


तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
===========================
 कोरोना के दृष्टिगत घर-घर पुष्टाहार का वितरण किया जाएगा, जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय चौपरिया विकास खंड सदर पहुंचकर सांकेतिक रूप से किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल  द्वारा रामावती,  संगीता, लालती देवी,रंभा, जसोदा, चंपा, माया,  मंजू, गायत्री, अर्चना आदि गर्भवती एवं धात्री माताओं  सहित बच्चों को पोषाहार का वितरण सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए किया गया। इसके साथ ही अब आंगनवाडी कार्यकत्रियों द्वारा लाभार्थियों को घर-घर पोषाहार पहुंचाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.