बिना मास्क लगाए बाहर निकलने पर होगी कार्यवाही- अनील कुमार राय
Editor zoon...उमाकान्त मद्धेशिया।
महराजगंज-उत्तर प्रदेश।
कोरोना महामारी को देखते हुए शनिवार को परसामलिक थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी सेवतरी चौकी इंचार्ज अनिल कुमार राय अपने मयफोर्स के साथ भ्रमण किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिना मास्क लगाए बाहर निकलने वालों की अब खैर नहीं ऐसे लोगों पर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि शासन द्वारा आवश्यक दुकानों को खोलने का निर्धारित समय सुबह 6 बजे से 10 बजे तक का अर्थात चार घंटे दूकान खोलने का समय तय किया गया है इस दौरान दुकानदार सोशल डिस्टेंस का पालन कराएं लोग एक दूसरे से उचित दूरी बनाकर रहें अगर ऐसा नहीं होता है दुकानदार पर कार्यवाही की जायेगी। साथ ही अगर तय समय के बाद तक दुकान खुला मिलता है तो कार्यवाही निश्चित है।
बताते चलें कि परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सेवतरी में सेवतरी चौकी इंचार्ज अनिल कुमार राय बीते शनिवार को अपने हमराहियों के साथ भ्रमण पर निकले जहां बिना मास्क लगाने वाले लोगों पर शिकंजा कसते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि कई बार समझाने के बाद भी लोग समझने को तैयार नहीं हैं लेकिन अब समझाने की नहीं बल्कि ऐसे लोगों पर कार्यवाही करने की जरूरत है। दुबारा बिना मास्क लगाए घर से बाहर कोई दिखा तो कार्यवाही निश्चित रूप से की जाएगी। उन्होंने कहा कि सूचना मिल रहा है कि कुछ लोग तय समय के बाद भी दूकान खोल रहे हैं लेकिन अब तय समय के बाद दूकान खुला मिला तो उन पर उचित कार्यवाही की जायेगी।
साथ ही चौकी इंचार्ज अनिल कुमार राय ने कहा कि इस महामारी तथा लाॅकडाउन में अगर किसी गरीब को खाने पीने की वस्तुओं की जरूरत है तो हमें अवगत करावें उन्होंने कहा कि किसी परिवार में कोई बच्चा भूखा नहीं सोना चाहिए उसके लिए हम पूरी तरह से हर संभव मदद करेंगे।
Post a Comment