ससुराल से आते समय रास्ते में 32 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

ससुराल से आते समय रास्ते में 32 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत


🔔 मृतक के पिता ने कहा कि कही किसी साजिश का शिकार तो नही बनाया गया

तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
======================
 फरेंदा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत महदेवा दूबे टोला गोविंदपुर का एक घटना सामने आया है जिससे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के राजधानी निवासी मोहम्मद उमर पुत्र मुर्तजा 32 वर्षीय फरेंदा थाना क्षेत्र के महदेवा दूबे टोला गोविंदपुर  ससुराल आया  हुआ था कि ससुराल से वापस आते समय जैसे ही युवक महुअवा महुई पहुंचा ही था कि अचानक उसके पेट में दर्द होने लगा और सड़क पर ही गिरकर तड़फने लगा, आनन फानन में उसके बाद एंबुलेंस की सहायता से  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी लाया गया जहा डॉक्टरों द्वारा जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया गया।

वही मृतक के परिजनों का कहना है विगत कुछ महीनों से युवक ससुराल में ही रह रहा था और पत्नी से अक्सर किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था। मृतक के पिता का यह भी कहना है कि हो सकता है उनका पुत्र किसी साजिश का शिकार हुआ हो।

इस सम्बन्ध में सीओ फरेन्दा अशोक कुमार मिश्र  ने बताया कि मोहम्मद उमर नामक व्यक्ति जो राजधानी थाना पुरन्दरपुर का रहने वाले हैं जिनकी ससुराल फरेंदा थाना क्षेत्र के गोबिन्दपुर में है  24 अप्रैल 2020 को सुबह ससुराल आए हुए थे ससुराल से वापस घर जा रहे थे जैसे ही गांव से 6 -700 मीटर की दूरी पर गए थे कि अचानक पेट दर्द होने लगा और वहीं गिरकर तड़फने लगा और वहीं उसकी मृत्यु हो गई पुलिस को सूचना मिली है पंचायत नामा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.