कोई भी परिवार किसी भी घर का भूखा ना रहे ट्रस्ट सेक्रेटरी-- शमसुलहुदाखान - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कोई भी परिवार किसी भी घर का भूखा ना रहे ट्रस्ट सेक्रेटरी-- शमसुलहुदाखान


तहसील प्रभारी,फरेंदा/ नसीम खान की रिपोर्ट 
=====================================
  हाफिज शुजात फैज़-ए-आम चैरिटबल ट्रस्ट ने  गोपलापूर में तकरीबन 150 परिवार को खादय सामाग्री वा राशन का वितरण किया गया।
ट्रस्ट के सेक्रेटरी शमसुलहुदा ने कहा जैसे ही हमें जानकारी मिली कि कुछ लोग रोज कमाते हैं तभी रोज खानेकी व्यवस्था होती है,  उनको दिक़्क़त हो रही है तो हम लोगों ने सोचा फौरन -फौरन इनके राशन  का इंतज़ाम किया जाए और भरपूर मदद किया जाए
और हम अपने घरों में आराम से खायें और हमारे अगल बगल के लोग भूखे रहें या तंगी की हालात गुज़ार रहे हों ये बिल्कुलसही नहीं है । इसे बर्दाश्त नही किया जा सकता इसीलिए इसी ज़ज़्बे के साथ एक रोटी अगर है तो अपने पास पड़ोस के लोगों को इस खाने में शरीक करेंगें इसी ज़ज़्बे के साथ हमने यह काम शुरू किया जो भी हमारी हैसियत होगी उसके साथ हम हमेशा ऐसा लोगों के साथ हाज़िर रहेंगे।
इस दौरान एसडीएम राजेश कुमार जायसवाल पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्र वा चीफ ट्रस्ट शमसुज्जोहा खान ,कोषाध्यक्ष अबु तलहा खान,फिरोज़, ओमप्रकाश,शमा खान,अबु हंजला खान वा प्रशासन के लोग भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.