रास्ते को लेकर एसओ को सौंपा शिकायती पत्र
पुरंदरपुर प्रतिनिधि/महराजगंज
पुरंदरपुर क्षेत्र के मल्हनी फुलवरिया निवासी चन्दन पांडेय पुत्र विशुन देव पांडेय ने पुरंदरपुर थाने में शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि विगत कई वर्षों से ग्राम सभा की जमीन में 10 फिट रास्ते का विवाद हरिकेश पांडेय पुत्र कृष्णरायन से चल रहा है जिसमे शासन से आग्रसरित है कि 10 फिट जमीन प्रार्थी को दिया जाय।जब हम मिट्टी पाटने जाते हैं तो विपक्षी हरिकेश मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं। शासन से हरिकेश के ऊपर गुंडा एक्ट का मुक़दमा चल रहा है ।विपक्षी हरिकेश को छः महीने के लिए जिला से बाहर रहने की हिदायत दी गई हैं फिर भी घर पर रह रहा है।प्रार्थी चन्दन पांडेय ने पुरंदरपुर थाने में शिकायती पत्र देकर विपक्षी हरिकेश पांडेय पर कार्यवाही की मांग की है।
Post a Comment