पुरंदरपुर हंड़ियाकोट मांर्ग का पवह नाला का पुल चोरों व हमलावरों का बना अड्डा,शिकार बने बनदरोगा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पुरंदरपुर हंड़ियाकोट मांर्ग का पवह नाला का पुल चोरों व हमलावरों का बना अड्डा,शिकार बने बनदरोगा


लक्ष्मीपुर से नसीम खान कीरिपोर्ट
======================= 
पुरंदरपुर हंड़ियाकोट मांर्ग का पवह नाला का पुल चोर व हमलावरों का बना अड्डा,शिकार बने बनदरोगा
                                           
* अज्ञात हमालावरो पर कार्यवाई करने की मांग किया बनदरोगा *                           
* पुलिस अधीक्षक महराजगंज को दिए गए बनदरोगा के द्वारा शिकायत पत्र
महराजगंज जनपद के गोरखपुर सोनौली हाइवे पर स्थित पुरंदरपुर चौराहा से हड़ियाकोट के लिंक पर बना पवह नाला का पुल चोर व हमलावरों का अड्डा बन गया है। हमलावरों ने सूरपार बन चौकी दरोगा पर गश्त के दौरान मंगलवार को देर रात्रि में जानलेवा हमला कर फरार हो गए। पुलिस अधीक्षक महराजगंज को शिकायत पत्र देकर अज्ञात हमलावरों पर कार्यवाई करने की मांग बन दरोगा ने किया है।
फरेंदा रेंज का बनचौकी पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के सूरपार में बनचौकी पर ओंकार बरूण बनदरोगा नियुक्त हैं।बनदरोगा सूरपार ने पुलिस अधीक्षक महराजगंज को शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया है कि मंगलवार को रात्रि में लगभग 9 बजे बनो के सुरक्षा के लिए सेक्सन तक बाइक से गस्त कर रहे थे ।जैसे ही पुरंदरपुर व हंड़िया कोट बृजमनगंज मार्ग को जोड़ने वाले लिंक मांर्ग के मदरहा ककटही सुल्तापुर के पश्चिम पवह नाले पर बने पुल पर  पंहुचा था कि वहां पर पहले से पिकप वाहन खड़ा था जिसे देख कर वाहन खडी जानकारी लेना चाहा तो चालक के बगल में बैठा एक अज्ञात व्यक्ति गाली देने लगा लेकिन चालक गाडी लेकर पश्चिम  दिशा की तरफ जाने लगा ।लेकिन वाहन पर निगरानी रखने के लिए पुलिया के रेलिंग पर बैठे गया ।चन्द समय बाद गाडी लेकर ही पिकअप चालक वापस आ गया ,जिस में पीकप पर बैठे 4 या 5 लोग बैठे थे ।उतर कर मेरा पैर पकड़ कर पुल के नीचे पानी में गिरा दिया और फायरिंग करने के बाद वाहन लेकर पुरंदरपुर की तरफ भाग गए।जिस की सूचना पुलिस समेत  बन कर्मी दिलीप कुमार चंद व जनार्दन याद को दिया , उक्त लोग मौके पर पहुँच गए ।बन दरोगा ने अज्ञात हमलावरों पर जांच कराकर  कार्यवाई की मांग किया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी शाह मुहम्मद ने बताया कि घटना क्षेत्र पुरंदरपुर का नहीं है ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.