बृजमनगंज में दो बच्चों ने किया हिफजे कुरान
=======================
थाना क्षेत्र बृजमनगंज के कस्बा में स्थित मदरसा ग़ौसुल उलूम में जश्ने तकमीले हिफ़जे कुरान पर एक पाकीज़ा महफ़िल का एहतमाम किया गया।जिसका आगाज कुरान पाक की तिलावत से कारी शादाब रजा ने आगाज किया।
इस मौके पर बुलबुले नेपाल कारी सादिक रजा नेपाली ने नाते पाक को पेश किया मौलाना साहब अली चतुर्वेदी बिन्देशर पुर ने इल्मे कुरान पर बहुत ही शानदार खेताब पेश किया खुशी की बात यह है कि मो0 महफूज आलम इब्ने मकसूद आलम कलवारगढ़ व मो0 रईस इब्ने रफीक अहमद बृजमनगंज इन दोनो बच्चों ने कुराने पाक का हिफ़्ज़ मुकम्मल किया।कमेटी के लोगों ने फूलों के हार से इनका व वल्माये कराम का खैर मखदम किया इस अवसर पर तुफैल अहमद, अजमत अली,पीर मोहम्मद, रिजवान अहमद खांन जावेद गोरखपुरी मुनीर आलम,मो0 सफीक राइन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Post a Comment