बृजमनगंज में मोबाइल वापस लौटाकर दिखाई ईमानदारी
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के कस्बे के बृजमनगंज रेलवे स्टेशन पर चाय की दुकान पर रवि यादव आमाडीह निवासी का मोबाइल शाम को छूट गया और कस्बा निवासी संदीप वर्मा नामक युवक यह मोबाइल पा गया रवि यादव मोबाइल पर जब फोन लगाये तो संदीप ने अपना नाम पता बताया और आज सुबह उसी जगह पहुँच संदीप ने रवि यादव के मोबाइल को वापस किया रवि यादव ने अपना मोबाइल पाकर उस युवक को इनाम में कुछ धनराशि दिया।
Post a Comment