महराजगंज जिलाधिकारी ने आपातकालीन नम्बर जारी किया
प्रथम 24 न्यूज़ मीडिया नेटवर्क।
महराजगंज-उत्तर प्रदेश।
जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार ने जनपद वासियो के लिए तत्काल जिला कंट्रोल रूम का स्थापना किया है, इस आपातकालीन स्थिति में किसी परिवार के सदस्य को बुखार /खांसी / जुखाम एवं सांस लेने में दिक्कत हो रही हो तो वह तत्काल जिला कंट्रोल रूम 75 18 5267 72 से संपर्क कर जानकारी /सलाह प्राप्त कर सकते हैं एवं अपनी इलाज / स्क्रीनिंग के लिए जिला चिकित्सालय भी आ सकते हैं l
Post a Comment