कोटेदार के दुकान पर आक्रोशित ग्रामीण कोटेदार पर कार्रवाई करने की मांग
लक्ष्मीपुर/मोहनापुर/महराजगंज । ======================
विकास खण्ड लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मदरहा ककटही के सरकारी गल्ले के दूकान दार द्वारा ग्रामीणो को रासन कटौती कर व अधिक किमत लेकर बितरण करने पर ग्रामीण आक्रोशित होकर हंगामा करते हुए कार्रवाई की मांग किया है।
ग्राम पंचायत मदरहा ककटही में पात्र गृहस्थी का 560 रासन कार्ड है।जिसमे 2322 लाभार्थी है।अंतोदय का 71रासन कार्ड है । जिसमें 220लाभार्थी है । शनिवार को दिन में सरकारी गल्ले के दूकानदार अनिल कुमार ग्रामीणों को प्रति रासन कार्ड पर एक युनिट का रासन की कटौती कर 4रुपए प्रति किलो गेंहू व चावल वितरण कर रहा था । रासन कटौती अधिक किमत लेने पर ग्रामीण जहीर,साधुसरन, हरिलाल,जानकी, इंद्रावती,जाहिदा, रामचंद्र,अंगीरा,सरीकुन,शब्बीर, अवधेश, हरिश्चंद्र, शाहजहां,लवटू,अमीना,अब्दुल गफ्फार,कलामुद्दीन,हरिबंश,मीरा व मैनावती समेत गांव के लगभग चार दर्जन ग्रामीण आक्रोशित होकर हंगामा करते हुए कोटेदार पर कार्रवाई कराने की मांग किया है।
इस संबध में तहसील नवतनवा खाद्य पुर्ति निरीक्षण बृजेश कुमार पाण्डेय का कहना है की मामला उपजिलाधिकारी नवतनवा के द्वारा जानकारी दिया गया है।जिस पर कोटेदार को नियमानुसार रासन वितरण करने का निर्देश दिया गया है ।अगर शिकायत दुबारा मिलता है तो कार्यवाई की जाआयेगी ।
Post a Comment