झूठा निकला पुलिस को पैसा देने का वायरल वीडियो - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

झूठा निकला पुलिस को पैसा देने का वायरल वीडियो


📢 जाँच पड़ताल में सच आया सामने 
तहसील प्रभारी नसीम खान/फरेन्दा/महराजगंज
पुरंदरपुर पुलिस द्वारा लाकडाउन में एक बाइक चालक से  पैसा वसूली को लेकर सोशल मीडिया  व अखबारों में प्रकाशित खबरों का जब पड़ताल किया गया तो  वायरल वीडियो तोड़ मड़ोर कर वायरल करने की बात सामने आयी ।
27 मार्च को लाक डाउन के समय थानाध्यक्ष पुरंदरपुर शाहमुह्ममद अपने हमराहियों के साथ गस्त पर थे अभी वह खालिकगढ़  के मगरहिया चौराहे पर पहुंचे ही थे कि बसहवा निवासी रामलाल लाकडाउन का उलंघन करते हुए बाइक संख्या यू पी 56 ए अफ़ 6246से घूम रहा था । चालक चेकिंग के दौरान कोई कागजात भी नहीं दिखा पाया । नियमानुसार शमन शुल्क
(जुर्माना) की कारवाई की गई जिसमें 500 रुपए की रसीद भी काटी गई है इतना ही नहीं रसीद पर रामलाल का अंगूठे का निशान भी है । मात्र द्वेष वश पुलिस को बदनाम करने के लिए वीडियो को तोड़ मड़ोर कर वायरल किया गया है । इस बावत एस ओ ने बताया कि वीडियो  तोड़ मरोड़ कर वायरल करने वालों को चिन्हित कर विधिक कार्यवाई की  जायेगी ।

1 टिप्पणी:

  1. दुख इस बात का है कि अखबार वाले बिना समझे बूझे अखबार में छाप दिए जहां तक मैं जानता हूं थाना प्रभारी ईमानदार अफसर हैं

    जवाब देंहटाएं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.