लखनऊ: प्रमुख समाज सेविका उरूसा इमरान राना ने यूपी सरकार को दिया कोरोना वायरस से लड़ने का पुर्ण समर्थन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

लखनऊ: प्रमुख समाज सेविका उरूसा इमरान राना ने यूपी सरकार को दिया कोरोना वायरस से लड़ने का पुर्ण समर्थन

प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स लखनऊ।
जैसा की सब जानते हैं की मौजूदा समय में पूरी दुनिया और देश कोरोना वायरस जैसी भयानक महामारी से लड़ रहा है और मुश्किल समय से गुज़र रहा है हर कोई इस बात को लेकर परेशान है की आगे क्या होगा और हम कब इस महामारी से छुटकारा पा पाएगें। देश और प्रदेश की सरकारें इस महामारी के खिलाफ पूरी ताक़त से खड़ी है और इस महामारी से देश की जनता को बचाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है।

आज इस महामारी के खिलाफ देश का हर नागरिक अपने अपने स्तर से खड़ा है इसी क्रम में लखनऊ की प्रमुख समाज सेविका उरूसा इमरान राना जो की महिला प्रकोष्ठ अल इमाम वेलफेयर एसोसिएशन ऑल इंडिया की अध्यक्ष हैं जिन्होंने सरकार को कोरोना वायरस से लड़ाई में अपना अमूल्य सहयोग देने की शासन से अपील की है।

उरूसा इमरान राणा ने कहा कि मैंने फैसला किया है कि मैं इस लड़ाई में प्रदेश सरकार का कुछ सहयोग कर सकूं इस लिए मैं माननीय मुख्यमंत्री जी को यह प्रस्ताव देती हूँ कि लालबाग़ में स्थित अपने होटल को प्रदेश की जनता के हित में स्वास्थ केंद्र के तौर पर प्रयोग करे और इस महामारी से ग्रस्त मरीजों का वहां पर स्वास्थ केंद्र बना कर इलाज करे बाकि अन्य किसी भी सहयोग के लिए मैं और मेरी संस्था प्रदेश एवं केंद्र सरकार की हर मदद के लिए तात्पर है।

मैं आशा करती हूँ कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री जी मेरी इस इच्छा स्वीकार करेंगे। इस सम्बंध में मैं माननिय मुख्यमंत्री जी को एक पत्र सोशल मीडिया एवं ईमेल के माध्यम से भेजा है जिसकी कॉपी मैं आप लोगो को भी भेज रही हूँ। आशा करती हूँ कि देश का हर नागरिक अपनी अपनी ज़िम्मेदारी को समझते हुए अपने देश की सरकार का इस महामारी के खिलाफ पूरा समर्थम और योगदान करेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.