कोल्हुई में फंसे शाहजहाँपुर के लोगों की पत्रकारों ने किया मदद । - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कोल्हुई में फंसे शाहजहाँपुर के लोगों की पत्रकारों ने किया मदद ।


तहसील प्रभारी,फरेंदा/ नसीम खान की रिपोर्ट 
============================
     प्रेस कल्ब आंफ महराजगंज के तत्वधान में  प्रेस क्लब के अध्यक्ष अमित त्रिपाठी के दिशा निर्देश पर  कोल्हुई में फंसे शांहजहापुर के 14 परिवारों में पत्रकारों ने राशन व अन्य सामान दे कर उनकी मदद की और मानवीय दृष्टिकोण का परिचय दिया l जो  पत्रकार आजकल सिर्फ विज्ञापन आदि लेने के लिए बदनाम थे आज देश के मुश्किल दौर मे होने पर लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं l 

 पत्रकारों द्वारा  करीब 150  किलो गेहूं और चावल वितरण किया गया 
  साथ ही प्रशासन से भी मदद दिलाने की बात कही गई।इस मौके पर अनवर अली शिवकुमार पाण्डेय अंगद शर्मा अभिषेक रौनियार इमरान खान सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे  l

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.