यूपी मदरसा शिक्षक व कर्मचारी मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे एक दिन का वेतन--दीवान जमा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

यूपी मदरसा शिक्षक व कर्मचारी मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे एक दिन का वेतन--दीवान जमा


तहसील प्रभारी,फरेंदा/ नसीम खान की रिपोर्ट 
उत्तर प्रदेश के राज्य सहायता प्राप्त मदरसों के शिक्षक/कर्मचारी अपना एक दिन का वेतन कोरोना के विरुद्ध सरकार के संघर्ष कोष में देंगे। इस्की घोषणा टीचर्स एसोशिएशन मदरसे अरबिया उत्तर प्रदेश के महामंत्री हाजी दीवान साहब ज़मां खा ने मुख्यमंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री, प्रमुख सचिव/निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण एवं रजिस्ट्रार/निरीक्षक उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ को प्रेषित पत्र द्वारा की है।
पत्र में बताया गया है कि जिला स्तर पर मार्च के वेतन से एक दिन का वेतन काट कर मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष में जमा करने की व्यवस्था की जाए। प्रस्ताव पारित कर मदरसा शिक्षक संगठन ने सरकार द्वारा कोरोना के विरुद्ध संघर्ष में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया है। एसोशिएशन के निर्णय से प्रदेश के मदरसा शिक्षकों/कर्मचारियों ने सहर्ष सहमति व्यक्त किया है। यह भी निश्चय किया गया है कि मदरसा शिक्षक स्थानीय स्तर पर भी अपने आस-पास गरीब, मजदूर व बेसहारा लोगों की मदद करते रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.