लॉक डाऊन: नियमो की धज्जियां उड़ा रहे लोग, नहीं दिखा असर लोग बेखौफ़ घरों के बाहर - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

लॉक डाऊन: नियमो की धज्जियां उड़ा रहे लोग, नहीं दिखा असर लोग बेखौफ़ घरों के बाहर


नौतनवां / ठूठीबारी /महराजगंज :- देश भर मे कोरोना वायरस जैसी माहमारी से बचने के लिए सरकार प्रतिदिन सख़्ती दिखा रही है वही एक तरफ थाना परसा मलिक क्षेत्र के सेखुवानी और थाना ठूठीबारी मे लोग सड़को व गलियों मे बेखौफ़ घूमते नजर आ रहे है। यह लोग अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ तो कर ही रहे है, वही दुसरो के स्वास्थ्य को भी दाव पर लगा रहे है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परसा मलिक क्षेत्र के सेखुवानी और थाना ठूठीबारी मे लोग सड़को व गलियों मे बेखौफ़ घूमते नजर आ रहे है। इन लोगो मे ना तो इस वायरस का डर है ना ही सरकार के लॉक डाउन का असर, प्रशासन का भी डर इन घुमक्कडों को नही है और तो और इन्हें अपने स्वास्थ्य प्रति भी कोई जिम्मेदारी नही है। इन क्षत्रो के बारे में बताया जा रहा है कि, दोनों जगहों मे थाना पास मे ही है।

बताया जा रहा है कि ऐसे लोग समाज के दुश्मन है। जो अपने जीवन के साथ दुसरो के जीवन के लिए भी घातक है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ज़ब सभी जगहों की रिपोर्टिंग की गई तो जिम्मेदारो पर ही प्रश्न चिन्ह उठने लगे। सूत्रों के हवाले से यह भी जानकारी मिली कि कस्बे मे कोई गस्ती नहीं हो रही है। यहाँ के लोग वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को खुलेआम दावत दे रहे है। अब सवाल यह है कि इसका जिम्मेदार कौन?

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.