बृजमनगंज थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ व पास्को एक्ट के तहत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
लक्ष्मीपुर से नसीम खान की रिपोर्ट
=======================
बृजमनगंज थाना क्षेत्र बृजमनगंज विकास खण्ड धानी के ग्राम सभा बैसार टोला दशवतनगर निवासनी ने बृजमनगंज थाने में तहरीर दिया है कि बीते 15 तारीख को यह तीनों लोग मेरी 13 वर्षीय पुत्री को शाम 5 बजे रास्ते मे मोटरसाइकिल रोककर मेरी पुत्री के साथ जबरजस्ती अभ्रदता करते हुये उसका हाथ खींचने लगे शोर मचाने पर वो वहाँ से अपनी गाड़ी छोड़कर भाग निकले जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो बृजमनगंज थाने में कार्यवाही की मांग की।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष बृजमनगंज विनोद कुमार राय ने बताया कि मामला संज्ञान में है तीन लोगों के खिलाफ इस मामले में धारा 354,7/8 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Post a Comment