लक्ष्मीपुर एकमा में दवा छिड़काव सहित हुईं नालियों की साफ सफाई - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

लक्ष्मीपुर एकमा में दवा छिड़काव सहित हुईं नालियों की साफ सफाई


तहसील प्रभारी नसीम खान की रिपोर्ट
=======================
एक तरफ करोना जैसी महामारी पूरी दुनिया को अपने गिरप्त में दिन पर दिन ले रहा है। वही गांवो के  जिम्मेदार भी गांव कस्बों के साफ-सफाई कराने में पीछे नही हैं ।वहीं शनिवार को एकमा प्रधान प्रतिनिधि दुर्गेश गुप्ता ने अपने ग्राम व कस्बे की साफ-सफाई कराया और नालियों में दवा छिड़काव ब्लिचिंग एंटी लारवा व फिनायल आदि का प्रयोग कराया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.